देहरादून। एक झटके में राज्य में कोरोना संक्रमण दस हजार के पार पहुंच गया है। आज 389 लोग संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10021 पहुंच गया है। कोरोना से आज नौ लोगों की मौत हो गई, इस तरह राज्य में अब तक 134 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज 3547 पहुंच गए हैं। अब तक 6301 लोग कोरोना से लड़ाई लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं। आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 167 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य के लिए खतरे की घंटी यह भी है कि 10630 सैंपल के अभी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अब ये सैंपल संकट का सबब बन रहे हैं। इस बीच पहाड़ों में भी तेजी से कोरोना संक्रमण हुआ है।












