देहरादून। उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। अब हर रोज 400 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आज राज्य में 416 संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य इसके साथ ही 11000 के आंकड़ै को पार कर चुका है। राज्य में अब 11302 संक्रमित पहुंच चुके हैं। आज कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। अब तक 143 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों 327 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए हैं। लेकिन उससे अधिक 416 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी चार हजार के पार पहुंच गई है। अब राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमित 4103 हो गए हैं। उत्तरकाशी तथा टिहरी गढ़वाल दो जिले ऐसे हैं, जहां सौ से अधिक एक्टिव संक्रमित मौजूद हैं। पहाड़ों में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन मैदानों की हालत ज्यादा खराब है। हरिद्वार उधमसिंह नगर दोनों जिलों में हजार से अधिक संक्रमित हैं। जिस गति से मरीज ठीक हो रहे हैं, उससे कहीं अधिक तेजी से नए संक्रमित सामने आ रहे हैं।