देहरादून। राज्य में आज 313 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। कुल आंकड़ा 11615 पहुंच गया है। कोरोना से राज्य में आज चार लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 147 पहुंच गई है। राज्य के लिए एक खुश होने की खबर है कि आज विभिन्न अस्पतालों से 488 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को गए।
रात आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 13840 सैंपल अभी जांच का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में सैंपल लेने की दर बढ़ गई है, इसलिए इतनी अधिक मात्रा में सैंपल जांच की प्रतीक्षा में हैं। राज्य के लिए एक खतरे की बात यह भी है कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार के बिल्कुल करीत 3924 पहुंच गई है। हालांकि 7502 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। पहाड़ के लिए चिंता की बात यह है कि वहां कोरोना को संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है, जो कभी थम सा गया लगता था।