देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। एक दिन में 497 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12961 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज एक दिन में छह लोगों की मौत हुई है। अब तक राज्य में 164 लोगों की मौत हो चुकी है। विभिन्न चिकित्सालयों से 239 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं।
रात साढ़े आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब एक्टिव संक्रमितों की संख्या 4024 पहुंच गई है। 8724 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को मात देने में सफल रहे। राज्य के लिए एक बड़ी समस्या यह है कि संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के 14216 सैंपल जांच का इंतजार कर रहे हैं। जांच का इंतजार कर रहे सैंपल की संख्या बढ़ते जाना खतरे की घंटी है। उत्तरकाशी तथा चंपावत जैसे सीमांत जिलों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उत्तरकाशी में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 267 तथा चंपावत में 102 है।