देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। आज फिर एक दिन में चार सौ से अधिक संक्रमित मिले। 447 संक्रमितों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 14083 पहुंच गया है। पांच लोग कोरोना संक्रमण से मौत के मुंह तक पहुंचे। अब तक राज्य में 192 लोग कोरोना के ग्रास बन चुके हैं।
रात 8 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 243 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 4164 पहुंच गई है। 9676 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य के लिए चिंता की बात यह है कि हर जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। 14785 सैंपल जांच के लिए लाइन मंे खड़े हैं। सैंपल का बैकलाग भी बढ़ता जा रहा है। यही सैंपल अब संक्रमण की बढ़ती संख्या का आधार बनते जा रहे हैं।