देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की धीमी होती गति एक बार फिर से तेज होने लगी है। तीन बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 67 लोग अभी तक संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1912 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, एक मरीज की आज हल्द्वानी मेडिकल कालेज में मौत हुई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 10 लोग संक्रमित हुए हैं। एक मुंबई, तीन गुड़गांव, छह दिल्ली से लौटकर आए हैं। देहरादून में 12 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें एक बुलंदशहर, दो दिल्ली, पांच स्थानीय निवासी, दो स्वास्थ्य कर्मी तथा दो पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में आठ लोग संक्रमित हुए हैं, चार मुंबई से आए हैं, एक बागपत, दो स्थानीय निवासी तथा एक पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने संक्रमित हुए हैं।
नैनीताल में दो लोग संक्रमित हुए हैं, दोनों नोएडा से आए हैं। पौड़ी में दो लोग संक्रमित हुए हैं, एक दिल्ली तथा अन्य राजस्थान से आए हैं। टिहरी में चैदह लोग संक्रमित हुए हैं, दो पटियाला, पांच पुणे और सात मुंबई से आए हैं। पिथौरागढ़ में सात लोग संक्रमित हुए हैं, छह दिल्ली से, एक मेरठ से आए हैं।
उधमसिंह नगर में आठ लोग संक्रमित हुए हैं, दो नोएडा, दो दिल्ली, दो गुणगांव, एक देहरादून तथा एक पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उत्तरकाशी में चार लोग संक्रमित हुए हैं, तीन दिल्ली एक हरियाणा से आए हैं।











