देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का क्रम जारी है। दोपहर ढाई बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 43 संक्रमण हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के करीब 1985 हो गई है।
अल्मोड़ा जिले में 14 संक्रमण हुए हैं, जिसमें 11 लोग दिल्ली से आए हैं, जबकि तीन का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। देहरादून में 8 लोग संक्रमित हुए हैं, चार लोग दिल्ली से आए हैं, एक बिहार से आया है, दो स्वास्थ्य कर्मी तथा एक स्थानीय निवासी है। नैनीताल में 8 लोग संक्रमित हुए हैं, 6 दिल्ली से, एक मुंबई, एक गुरुग्राम से आए हैं। पौड़ी में एक संक्रमित हुआ है, जो मुरादाबाद से आया है। टिहरी में नौ लोग संक्रमित हुए हैं, 6 पुणे, दो मुंबई, एक लुधियाना से आया है। रुद्रप्रयाग में दो लोग संक्रमित हुए हैं, जो पहले से कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आए हैं। उत्तरकाशी में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो दिल्ली से आया है।