देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज 75 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितकों का आंकड़ा 2177 हो गया है।
दोपहर दो बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 25 लोग संक्रमित हुए थे। रात्रि 9 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में तीन लोग संक्रमित हुए हैं, एक व्यक्ति दिल्ली, एनसीआर से आया है, जबकि दो लोगों का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। बागेश्वर में सात लोग संक्रमित हुए हैं, पांच लोग दिल्ली, एनसीआर से आए हैं, एक अहमदाबाद तथा एक गुरुग्राम से आया है। हरिद्वार में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो दिल्ली से लौटा है। नैनीताल में आठ लोग संक्रमित हुए हैं, सभी का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। पौड़ी में एक परिवार के दो लोग संक्रमित हुए हैं, दोनों मुंबई से लौटे हैं।
पिथौरागढ़ में चार लोग संक्रमित हुए हैं, दो लोग दिल्ली तथा दो मुंबई से आए हैं। टिहरी में 25 लोग संक्रमित हुए हैं। दो नासिक, तीन मुंबई, एक राजस्थान, आठ लोग पूर्व में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से, सीएससी हिंडोलाखाल के 11 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हुए हैं।











