देहरादून। राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा दोपहर तीन बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दोपहर तक 101 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2278 हो गई है।
हेेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 6 लोग संक्रमित हुए हैं, सभी दिल्ली एनसीआर से आए हैं। चमोली जिले में 7 लोग संक्रमित हुए हैं, छह लोग दिल्ली से एक गुरुग्राम से आए हैं।
देहरादून में 33 लोग संक्रमित हुए हैं, 17 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जबकि 16 का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। हरिद्वार में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो करनाल हरियाणा से आया है। पौड़ी में दो लोग संक्रमित हुए हैं, जो पूर्व में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, और फरीदाबाद से आए हैं। रुद्रप्रयाग में चार लोग संक्रमित हुए हैं, तीन लोग दिल्ली साकेत से और एक दिल्ली साउथ एक्सटेंशन से आया है। टिहरी में 24 लोग संक्रमित हुए हैं, तीन लोग स्वास्थ्य कर्मी हैं, 21 का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। उधमसिंह नगर में 12 लोग संक्रमित हुए हैं, 8 लोग दिल्ली, दो मुंबई, एक फरीदाबाद एक नोएडा से आया है। उत्तरकाशी में 12 लोग संक्रमित हुए हैं, नौ दिल्ली एक नोएडा और दो हरियाणा से आए हैं।












