देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 43 का इजाफा इुआ है। दोपहर ढाई बजे तक 23 संक्रमित चिन्हित हुए थे, जबकि रात्रि 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 20 और संक्रमित होने की बात कही गई है। इस तरह एक दिन में 43 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2344 हो गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 से जारी रात्रि 9 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 12 लोग संक्रमित हुए हैं। जिसमें दो दिल्ली, दो मुज्जफरनगर, दो हरियाणा, दो फरीदाबाद, एक नोएडा से आए हैं, जबकि दो लोगों का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। देहरादून में दो लोग संक्रमित हुए हैं, दोनों का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है।
उत्तरकाशी में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो मुंबई से आया है। चमोली में तीन लोग संक्रमित हुए हैं, तीनों दिल्ली से आए हैं। रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जिसका यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है। पौड़ी जिले में भी एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जिसका यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है।