देहरादून। उत्तराखंड ने बहुत तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले में 25 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। राज्य में आज 807 संक्रमित मिले, जबकि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25436 पहुंच गया है। राज्य में आज सात संक्रमितों की कोरोना से मौत हुई, अब तक राज्य में 348 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न कोरोना अस्पतालो ंसे 473 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7965 पहुंच गई है। अब तक 17046 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 12834 सैंपल विभिन्न लैब में जांच का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट और थोड़ा नीचे आया है, अब यह 67.02 प्रतिशत है, जबकि नेशनल स्तर पर रिकवरी रेट 77 प्रतिशत से अधिक है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता जा रहा है। यह पर्वतीय राज्य के लिए चिंता का विषय है।












