देहरादून। राज्य में आज एक बार फिर से 658 लोग कोरोना संक्रमित हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26094 पहुंच गया है। आज बारह लोग कोरोना संक्रमण से मरे। राज्य में अब तक 360 लोग कोरोना से मौत के मुंह में जा चुके हैं।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज विभिन्न अस्पतालों से 427 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। अब तक 17473 लोग कोरोना की जंग जीतकर घरों को लौट चुके हैं। जबकि राज्य में 8184 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राज्य के लिए चिंता की बात यह भी है कि उत्तराखंड में रिकवरी रेट और नीचे चला गया है। अब यह 66.96 प्रतिशत है, जबकि नेशनल स्तर पर रिकवरी रेट उत्तराखंड से कहीं बेहतर 77 प्रतिशत से अधिक है।
13797 सैंपल विभिन्न लैब में जांच का इंतजार कर रहे हैं। एक स्थिति ऐसी थी कि कुछ जिलों में कुछ दिनों तक कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिलता था, लेकिन अब स्थिति यह है कि हर जिले में रोज कोई न कोई कोरोना संक्रमित मिल रहा है।












