देहरादून। राज्य में एक बार फिर से एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार से अधिक हुई है। बहुत तेजी से कोरोना का आंकड़ा बढ़ते हुए 28226 तक पहुंच गया है। राज्य में आज पांच लोगों कोरोना की वजह से मौत के मुंह तक गए। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में आज भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित आए हैं। सिर्फ चंपावत एक मात्र जिला रहा जहां आज एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य के विभिन्न अस्प्तालों से 521 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 18783 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 8955 हो गई है। 111 कोरोना संक्रमित उत्तराखंड से दूसरे राज्यों को विस्थापित किए जा चुके हैं। अब तक विभिन्न लैब में 12451 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट और गिरकर 66.55 प्रतिशत तक रह गई हैं।
आज देहरादून में 275, उधमसिंहनगर में 248, हरिद्वार में 157 और नैनीताल में 118 संक्रमित चिन्हित किए गए। पर्वतीय जिलों में भी अच्छी खासी संख्या में संक्रमित आ रहे हैं। आज सिर्फ चंपावत जिला ऐसा था, जहां कोई संक्रमित नहीं मिला।











