देहरादून। उत्तराखंड में 51 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2881 पहुंच गया है। आज देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। 120 लोग विभिन्न जिलों में विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घर गए।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा शाम 7 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 51 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2881 पहुंच गया है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 41 लोगों की मौत हो चुकी है, महंत इंदिरेश अस्पताल में दो संक्रमितों की आज मौत हो गई। एक 22 वर्षीय युवती और 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में विभिन्न जिलों के अस्पतालों से 120 निरोग होकर घर चले गए। राज्य में इस समय 2231 संक्रमित निरोग होकर घर जा चुके हैं, एक्टिव संक्रमितों की संख्या 582 रह गई है।












