देहरादून। राज्य में कोरोना का कहर जारी है। आज एक दिन में फिर से 995 संक्रमिति मिले। राज्य का संक्रमण का आंकड़ा 29221 पहुंच गया है। आज एक बार फिर ग्यारह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। अब तक 388 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से665 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को निकले। राज्य में अब तक 19428 कोरोना की जंग जीत चुके हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9294 है। अब तक 388 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 13516 सैंपल जांच के लिए विभिन्न लैब में इंतजार कर रहे हैं। रिकवरी रेट एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा नीचे गया है।
आज एक बार फिर देहरादून 281 संक्रमण के साथ राज्य में सबसे आगे रहा, उसके बाद उधमसिंह नगर में 271, हरिद्वार में 161 और नैनीताल में 110 लोग संक्रमित हुए। पहाड़ के सभी जिलों में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।












