देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण ने आज एक नया रिकार्ड बना दिया। एक दिन में 1115 संक्रमित राज्य में मिले हैं। कुल आंकड़ा तीस हजार को पार करते हुए 30336 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना से आज 14 लोगों की मौत हुई, अब तक 402 लोग कोरोना की भैंट चढ़ चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 603 लोग आज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 20231 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। अब राज्य में 9781 एक्टिव कोरोना मरीज इलाज करा रहे हैं। विभिन्न लैब 13877 सैंपल जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही हैं।
देहरादून में 290, हरिद्वार में 269, उधमसिंह नगर 180 और नैनीताल में 110 कोरोना संक्रमित आज मिले। पर्वतीय जिलों में भी अच्छी खासी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। जिस कारण कोरोना संक्रमण उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ा खतरा बन गया है। आज जिस तरह 1115 संक्रमित एक दिन में चिन्हित हुए, यह आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह स्थिति राज्य के लोगों में चिंता बढ़ाने वाली है।