देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। एक दिन में सौ से अधिक 120 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3537 तक पहुंच गया है। एक कोरोना संक्रमित की आज मौत हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 674 पहुंच गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2786 लोग ठीक होकर घरों को गए हैं। कल तक एक जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या शून्य थी, लेकिन आज कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां संक्रमित शून्य हों। मतलब सभी जिलों में एक्टिव संक्रमित मौजूद हैं।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 68 मरीज ठीक होकर अपने घरों को गए हैं। सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी एक 54 वर्षीय मरीज की कोरोन संक्रमण से मौत हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 47 पहुंच गया है।












