देहरादून। उत्तराखंड पर कोरोना प्रहार प्रखर रूप में जारी है। आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट की स्थिति रही। राज्य में आज 1540 लोग कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए। राज्य का आंकड़ा 35947 तक पहुंच गया है। कोरोना से राज्य में आज नौ लोगों की मौत हुई, अब तक 447 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों से 1192 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 24277 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 11068 है। 155 संक्रमित दूसरे राज्यों के लिए जा चुके हैं। राज्य के विभिन्न लैब में 13647 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में आज भी एक दिन में चार सौ से अधिक संक्रमित मिले। देहरादून में 429 संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार जिले में 363, उधमसिंह नगर जिले में 246 तथा नैनीताल में 118 संक्रमित मिले। पर्वतीय जिलों की बात करें तो एक दिन पहले अल्मोड़ा तथा बागेश्वर में कोई भी संक्रमित नहीं मिला था, लेकिन आज अल्मोड़ा में 97 और बागेश्वर में 84 संक्रमित मिले। आज चंपावत एक मात्र जिला है, जहां कोई संक्रमित नहीं मिला।