देहरादून। कई दिनों के बाद उत्तराखंड राज्य में आज एक दिन में एक हजार से कम कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 38007 तक पहुंच गया है। कोरोना से आज चार लोगों की मौत हुई। अब तक कोरोना की वजह से 464 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कई दिनों बाद संक्रमितों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही। जहां आज राज्य में 868 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 1295 लोग कोरोना की जंग जीतकर अपने घरों की ओर लौटे। राज्य में अब तक 26085 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 11293 है। विभिन्न लैब में 13740 लोगों के सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं।
देहरादून जिले में लगातार प्रतिदिन 400 से अधिक संक्रमित मिल रहे थे, कई दिनों बाद आज 359 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। उधमसिंह नगर में 161 और हरिद्वार में 106 लोग आज संक्रमित हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट भी थोड़ा सा बढ़ा है, यह अब 68.66 प्रतिशत हुआ है।