देहरादून। राज्य के मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण बहुत तेज गति पकड़ रहा है, जबकि पर्वतीय जिलों में हालात नियंत्रण में हैं। दो जिलों रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में एक्टिव संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 4276 पहुंच गया है। लगातार चैथे दिन संक्रमितों की संख्या सौ से अधिक हुई है, आज 174 संक्रमित चिन्हित किए गए।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 174 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से राज्य में संक्रमितों की संख्या 4276 पहुंच गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 60 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घरों को लौटे। राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, अब एक्टिव संक्रमित 1108 हो गए हैं। हालांकि 3081 लोग ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। ऋषिकेश एम्स में एक 52 वर्षीय पुरुष की संक्रमण से मौत हुई है।