देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर एक बार फिर तेज हो गया है। एक दिन में एक हजार से अधिक 1069 संक्रमित चिन्हित किए गए, कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 43720 पहुंच गया है। आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक राज्य में 529 लोग कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1016 लोग कोरोना की जंग जीतकर अपने घरों को लौटे। अब तक 31123 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। जबकि राज्य में एक्टिव कोरोना मरीज 11867 हैं। 201 कोरोना संक्रमित दूसरों राज्यों में शिफ्ट हो गए हैं। राज्य के विभिन्न लैब में 11809 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य का रिकवरी रेट थोड़ा सा बढ़कर 71.19 प्रतिशत पहुंच गया है। जो अभी भी नेशनल दर से बहुत पीछे है।
देहरादून अभी भी कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे हाट स्पाट बना हुआ है। कई दिनों तक दून जिले में 400 से अधिक प्रतिदिन संक्रमण लेबल रहा। जो कभी 600 से भी अधिक चला गया। अब कई दिलों से देहरादून में 300 से अधिक का स्तर पकड़ रखा है। आज देहरादून जिले में 318 लोग संक्रमित हुए, उसके बाद उधमसिंह नगर जिले में 237, हरिद्वार में 127 और नैनीताल में 119 लोग संक्रमित हुए।












