देहरादून। पिछले दिनों की तुलना करें तो उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ा राहत देने वाला कहा जा सकता है। आज 684 लोग संक्रमित हुए। लेकिन 1031 लोग विभिन्न अस्पतालो ंसे स्वस्थ होकर निकले। मौत के मामले में आज 13 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। राज्य का रिकवरी रेट भी थोड़ा बेहतर हुआ जो 72.41 प्रतिशत तक पहुंचा।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1031 लोग आज अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों के लिए चले। राज्य में अब तक 542 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 44404 पहुंच गया है। 32154 लोग अब तक कोरोना की लड़ाई जीतकर अपने घरों को जा चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजो ंकी संख्या 11507 है। 11421 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
आज अल्मोड़ा जिले में कोरोना विस्फोट की स्थिति रही। जिले के एक गांव में 70 कोरोना पाजिटिव मिले। अल्मोड़ा जिले में एक दिन में 114 संक्रमित हुए। देहरादून में जहां प्रति दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन सौ से नीचे नहीं आ रहा था, आज 161 रहा, जबकि उधमसिंह नगर में 131 लोग संक्रमित हुए।