देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण थोड़ा उपर नीचे हो रहा है, लेकिन उसके स्तर में बहुत गिरावट नहीं आ रही है। आज 764 कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 47045 पहुंच गया है। जो पचास हजार की निकट पहुंच गया है। आज कोरोना से राज्य में आठ लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना से 574 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों से 813 संक्रमित ठीक होकर अपने घरों की ओर लौटे, बेहतर बात यह है कि जितने लोग एक दिन में संक्रमित हुए हैं, कोरोना के जाल से मुक्त होने वाले उससे अधिक हैं। राज्य में अब तक 35462 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं, जबकि इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 10799 है। विभिन्न लैब में 10472 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट थोड़ा बेहतर हुआ है, यह 75.38 प्रतिशत पहुंचा है।
देहरादून अभी भी कोरोना के मामले में हाट स्पाट बना हुआ है। आज जिले में 241 लोग संक्रमित मिले, उसके बाद हरिद्वार 139 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पर्वतीय जिलों में भी कोरोना संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है।