देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण में पिछले कुछ दिनों से लग रहे ब्रेक के बाद आज एकदम पंख लग गए। आज कई दिनों बाद एक दिन में 1419 संक्रमित हुए। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 51481 पहुंच गया है। आज कोरोना से विभिन्न अस्पतालों में चार लोगों की मौत हुई। अब तक कोरोना से 652 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न कोविड अस्पतालोंसे 392 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। अब तक 41487 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9089 है। 14275 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। एक ही दिन में रिकवरी रेट में दो प्रतिशत से भी अधिक गिरावट आई है। अब राज्य में रिकवरी रेट 80.59 प्रतिशत है।
देहरादून जिले में जहां पिछले कुछ दिनों से संक्रमण धीमा हो रहा था, आज एकाएक बढ़कर 472 पहुंच गया। चार मैदानी जिलों में भी बहुत तेजी से संक्रमण बढ़ा है, लेकिन सीमांत पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 102, टिहरी में 176 संक्रमितों की पहचान एक डरावनी तस्वीर पेश करती है।