देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक दिन पहले डेढ़ हजार संक्रमण के बाद आज चार सौ से नीचे संक्रमण रहा। जो थोड़ा सुकून देता है, लेकिन फिर अगले दिन जब संक्रमण का स्तर बढ़ता है तो फिर से निराशा होने लगती है। राज्य में आज 338 संक्रमण चिन्हित हुए, जबकि संक्रमण का आंकड़ा 52329 पहुंच गया है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 600 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अब तक 42968 लोग कोरोना संक्रमण की लड़ाई जीतकर अपने घर लौट गए हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 8414 है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण से आठ लोगों की मौत हुई। अब तक 677 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य के विभिन्न लैब में 14468 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट में थोड़ा सुधार हुआ है। यह अब 82.11 प्रतिशत पहुंचा है, जो नेशनल रिकवरी रेट से के करीब पहुंच गया है।
उत्तराखंड के तेरह जिलों में संक्रमण के मामले में देहरादून आज भी टाप पर है। देहरादून में 123 लोग संक्रमित हुए, अन्य जिलों में संक्रमण सौ से कम रहा।