
देहरादून। पिछले कई महीनों से कोरोना संक्रमण को लेकर आ रही डरावनी खबरों के बाद दो दिनों से कम संक्रमण दर्ज किया गया है। आज एक बार फिर 294 संक्रमण चिन्हित किए गए। इसके चलते कोरोना संक्रमण आ आंकड़ा 55641 पहुंच गया है। संक्रमितों के मौत के मामले में आज का दिन जरूर झकझोरने वाला रहा। आज बीस लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक 782 लोग कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 665 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 47971 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 6576 है। 312 संक्रमित दूसरे राज्यों को स्थानांतरित हो चुके हैं। 13991 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य ने रिकवरी रेट में छलांग लगाई है, यह बढ़कर 86.22 प्रतिशत पहुंची है।
हालांकि राज्य के हर जिले में संक्रमित आए हैं, लेकिन देहरादून जिले में सबसे अधिक 72 संक्रमित एक दिन में चिन्हित हुए हैं। अन्य जिलों में यह संख्या काफी कम है।











