
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर एक दिन में 272 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 5717 पहुंच गया है। इसी क्रम में एक्टिव संक्रमित भी दो हजार से अधिक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण से आज राज्य में दो लोगों की मौत हुई है।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2176 पहुंच गई है। आज विभिन्न अस्पतालों से 42 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौटे। एक्स ऋषिकेश में आज कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई, एक व्यक्ति 47 वर्षीय तथा दूसरा 45 वर्षीय था। पहाड़ जहां पिछले कई दिनों से हालात नियंत्रण में लग रहे थे, आज अल्मोड़ा में 31 और चंपावत में 11 संक्रमित चिन्हित हुए हैं। पिछले कई दिनों से रुद्रप्रयाग और और बागेश्वर दो जिले एक्टिव संक्रमितों के मामले में शून्य पर चल रहे थे, आज रुद्रप्रयाग में एक नया मामला चिन्हित हुआ है।