
देहरादून। राज्य में आज 606 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। इस तरह संक्रमण का आंकड़ा 57648 पहुंच गया है। आज कोरोना से छह लोगों की मौत हुई। अब तक 924 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 665 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 5538 है। रिकवरी रेट में बेहतरी आई है, यह बढ़कर 88.16 प्रतिशत पहुंच गई है। 50820 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर स्वास्थ्य लाभ ले लिया है। राज्य के विभिन्न लैब में 16138 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ने के लिए देहरादून तथा हरिद्वार जिलों की भूमिका रही। देहरादून में 167 तथा हरिद्वार में 117 संक्रमित चिन्हित किए गए। नैनीताल जिले में भी 94 संक्रमित मिले।