
देहरादून। राज्य में आज 336 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 58360 पहुंच गया है। राज्य में आज छह कोरोना संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई, अब तक कोरोना से 933 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 504 लोग राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 51466 लोग विभिन्न अस्पतालों से कोरोना से जंग जीत चुके हैं। राज्य में 5527 एक्टिव कोरोना संक्रमित रह गए हैं। विभिन्न लैब में 14554 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में अब रिकवरी रेट 88.22 प्रतिशत पहुंच गया है।
कई दिनों बाद देहरादून जिले में सौ से कम संक्रमित मिले, इसके बाद भी देहरादून जिले में मिले 84 संक्रमित दूसरे जिलों से अधिक हैं। पौड़ी जिले में 82 संक्रमितों का मिलना भी आश्चर्यजनक है।