देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के छह नए मामले पाजिटिव आए हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना के कुल 16 मामले हो गए हैं। एक दिन पहले तीन मामले पाए गए थे। जिससे यह संख्या सात से बढ़कर दस हो गई और आज नए छह पाजिटिव मामलों के सामने आने के बाद 16 हो गई है। कल ेसे पहले पिछले तीन दिनों से एक भी मामला सामने न आने से माना जा रहा था कि उत्तराखंड में कोरोना पाजिटिव पाए जाने की गति पर ब्रेक लग गया है। लेकिन एक ही दिन में छह मामले सामने आने के बाद मामले तेजी से बढ़े हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी तक 825 सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे। 687 के नतीजे अब तक आए हैं। जिनमें से 671 निगेटिव पाए गए। 16 पाजिटिव पाए गए हैं। अभी तक 138 के नतीजों की अभी प्रतीक्षा की जा रही है। दो दिनों में नौ मामलों के सामने आने की मूल वजह तबलीगी जमातियों को माना जा रहा है।
इससे पहले 2 अप्रैल को उत्तराखंड में एक साथ तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। हल्द्वानी में पहली बार कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है। अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 पहुंच गया था। खबर के अनुसार, प्रदेश में जो तीन नए मामले सामने आये वो जमात से जुड़े हैं और वो पिछले 15 दिनों से राज्य से घूम रहे थे। रुद्रपुर में पुलिस ने इनको पकड़ा था। बता दें उत्तराखंड में इससे पहले देहरादून में 6 लोग और पौड़ी से एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। इसमें से तीन मरीज एकदम ठीक हो चुके हैं।











