देहरादून। बहुत तेज गति से बढ़ते हुए उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 को पार करते हुए 6104 पहुंच गई है। राज्य में आज 143 लोग संक्रमित हुए हैं। 71 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 पहुंच गई है। राज्य के लिए जो सबसे बड़ी चिंता की बात है, वह यह है कि जो डबलिंग रेट कभी 65 दिन होता था, वह अब 22 दिन हो गया है। एक और चिंता करने की बात यह है कि बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग दो जिले लंबे सयम से एक्टिव संक्रमण के मामले में शून्य चल रहे थे, अब वहां भी नए संक्रमित आए हैं।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून के कोविड अस्पतालों से 43, टिहरी से 12, चंपावत से 9, हरिद्वार से 5, उत्तरकाशी 9 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अभी 6090 सैंपल अभी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।