
देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 388 लोग संक्रमित हुए। इसी के साथ राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 63585 तक पहुंच गया है। कोरोना से राज्य में आज पांच लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना ने राज्य में 1038 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 270 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए। अब तक 58221 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3818 है। राज्य में रिकवरी रेट 91.56 प्रतिशत है। 11997 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
राज्य के सभी तेरह जिलों में कोरोना संक्रमण को लेकर देहरादून जिला हमेशा टाप पर रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से देहरादून जिला संक्रमण के मामले में टाप पर रहने के बावजूद संक्रमण सौ से नीचे चल रहा था, लेकिन आज एक बार फिर देहरादून जिले ने छलांग लगाते हुए संक्रमण के मामले में सौ की संख्या क्रास की है। देहरादून जिले में आज 121 लोग संक्रमित हुए।