
देहरादून। राज्य में आज 398 लोग कोरोना संक्रमण के दायरे में आए। इस तरह राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 65677 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज दस लोगों न दम तोड़ा, अब तक 1075 लोग कोराना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 205 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों के लौटे। अब तक 59924 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव कोरोना मामले 4149 हैं। रिकवरी दर थोड़ा गिरी है, जा 91.24 प्रतिशत हुई है। इसकी वजह संक्रमितों की संख्या बढ़ना और स्वस्थ होने वालों की संख्या इसके मुकाबले कम होना है। विभिन्न लैब में अब जांच का इंतजार कर रहे सैंपल 15412 हैं।
संक्रमण के मामले में देेहरादून जिला आज भी टाप पर रहा। देहरादून जिले में 90 संक्रमण सामने आए। इसी वजह से आज एक बार फिर से राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा है।












