देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति अब बहुत तीव्र हो गई है। रोज दो सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हो रही है। आज 259 संक्रमित चिन्हित हुए। राज्य में तेज गति से बढ़ते हुए संक्रमितों का आंकड़ा 6587 तक पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव मरीज भी 2759 पहुंच गए हैं।
राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 70 संक्रमितों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। आज चार लोगों की मौत हुई, एक मौत एम्स ऋषिकेश और तीन सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई। 45 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को गए।