
देहरादून। राज्य में आज 213 लोगा कोरोना से संक्रमित हुए। इसके चलते संक्रमण का कुल आंकड़ा 68215 पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण से आज पांच लोगों की मौत हुई, अब तक राज्य में कोरोना से 1107 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न चिकित्सालयों से 218 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4565 है। राज्य में कोरोना मरीजों को रिकवरी रेट 90.82 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले दिनों के मुकाबले गिरा है। विभिन्न लैब में 9092 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
आज रुद्रप्रयाग, टिहरी और चंपावत जिलों में कोई भी संक्रमित नहीं था, जबकि देहरादून जिले में हालांकि सौ से कम संक्रमित थे, इसके बावजूद 80 संक्रमितों के साथ देहरादून जिला आज भी संक्रमण के मामले में टाप पर रहा।