
देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 243 मामले आए। राज्य में अब संक्रमण का आंकड़ा 68458 पहुंच गया है। आज कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना संक्रमण से 1116 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 441 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। राज्य में एक्टिव मामले 4184 हैं। राज्य में रिकवरी रेट 91.38 प्रतिशत पहुंच गया है, जो पिछले दिनों 91 प्रतिशत से नीचे चला गया था। राज्य के विभिन्न लैब में इस समय 10066 सैंपल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
राज्य के दूसरे जिलों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। कई जिलों में यह मामूली रह गया है, लेकिन देहरादून जिले के लिए यह अभी भी संकट का कारण बना हुआ है। देहरादून जिले में आज भी 107 संक्रमण के मामले आए।