
देहरादून। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए तीन हजार के करीब पहुंच गई है। आज राज्य में 118 लोग संक्रमित हुए। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7183 पहुंच गया है। लगातार दूसरे दिन चार लोग कोरोना संक्रमण के मौत के मुंह में पहुंचे।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में लगातार दूसरे दिन चार लोग कोरोना से मौत के मुंह तक पहुंचे। तीन लोग एम्स ऋषिकेश तथा एक हल्द्वानी मेडिकल कालेज में मौत हुई। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 2897 पहुंच गई है। कोरोना से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। 172 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 4168 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।











