
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर 264 लोग कोरोना संक्रमित हुए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7447 पहुंच गया है। आज तीन संक्रमितों की मोत् हुई है, जबकि 162 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौटे हैं।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना से 83 लोगों की मौत हो चुकी हे। जिसमें आज मरे तीन लोग भी शामिल हैं। एक ऋषिकेश एम्स, एक दून मेडिकल काजेल और एक सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई है।
पहाड़ में एक बार जहां संक्रमण की गति थमने लगी थी, वहां अब बहुत तेजी से संक्रमण बढ़ने लगा है। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलो में कई दिनों तक एक्टिव संक्रमितों की संख्या शून्य रही, लेकिन अब बागेश्वर मंे 38 तथा रुद्रप्रयाग में दस हो गई है।











