
देहरादून। राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण फिर से दो से अधिक पहुंच गया। आज 207 लोग संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7800 पहुंच गया है। 101 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर अपने घरों को लौटे, जबकि चार लोग कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के मुंह में चले गए।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 90 लोग कोरोना संक्रमण की भैंट चढ़ चुके हैं। राज्य में आज मरे चार लोगों में दो सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में, एक एम्स ऋषिकेश तथा एक की दून मेडिकल कालेज में मृत्यु हुई। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3134 पहुंच गई है। 7918 सैंपल की अभी जांच रिपोर्ट आनी है।
राज्य के लिए चिंता की बात यह है कि मैदानी जिलों में सैकड़ों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, पहाड़ों में जहां एक समय नए मरीजों के आने के क्रम में बे्रक लग गया था अब अच्छी खासी तादात में मरीज बढ़ रहे हैं।