देहरादून। राज्य में तेजी से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आठ हजार के पार पहुंचते 8008 तक जा पहुंचा है। आज एक दिन में 208 संक्रमित चिन्हित किए गए। विभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे 309 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 309 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घरों को लौटे हैं। बुलेटिन के अनुसार तीन लोगों को मौत सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में, एक की जौली ग्रांट अस्पताल में जबकि एक अन्य की दून मेडिकल कालेज में मौत हुई है। राज्य में इस समय एक्टिव पाजिटिव मामले 3028 हैं, जबकि 4847 लोग स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं। 8149 सैंपल अभी जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। लगातार बढ़ते जा रहे सैंपल के कारण पाजिटिव केश भी बढ़ रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि कोरोना के अभी बम्पर मामले सामने आ सकते हैं।