देहरादून। राज्य में आज 246 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 8254 पहुंच गया है। उत्तराखंड में आज तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, राज्य में अब 98 लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। राज्य के लिए आज एक सकारात्मक बात सामने आई कि विभिन्न अस्पतालों से 386 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में इस समय 2885 कोरोना के एक्टिव केश हैं। 5233 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। इस सबके बावजूद एक डराने वाली बात यह है कि अभी 9559 सैंपल जांच की लाइन में हैं। इन सैंपल के जब नतीजे आ रहे हैं, तभी राज्य में प्रति दिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमित चिन्हित हो रहे हैं। पहाड़ों में जहां एक बार कोरोना संक्रमण की दर काफी गिर गई थी, अब तेजी से बढ़ने लगी है।
आज हुई मौत में एक की मौत हल्द्वानी बेस अस्पताल में हुई, एक की एम्स ऋषिकेश और एक अन्य की दून मेडिकल कालेज में मौत हुई। चिंता की बात यह है कि बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग जिले जहां लंबे समय तक एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य रही वहां अब बागेश्वर में 35 और रुद्रप्रयाग में 18 एक्टिव मरीज हैं। पहाड़ के दूसरे जिलों में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।