देहरादून। उत्तराखंड में आज फिर 230 लोग संक्रमित हुए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 8632 पहुंच गया है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से कभी भी दस हजार तक पहुंच जाएगा। राज्य में आज आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में विभिन्न अस्पतालों में आठ लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। हालांकि 171 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 125 लोगों की मौत हो चुकी है।