उत्तराखंड पर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। उधमसिंह नगर जिले में 2 और नैनीताल जिले में एक कोरोना पाजिटिव मामला चिन्हित किया गया है। आज दिन में छह कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए थे। जिनमें 4 देहरादून और दो उधमसिंह नगर जिले से थे। इस तरह अभी तक एक दिन में नौ मामले चिन्हित हुए हैं। उत्तराखं डमें अब कोरोना संक्रमण के मामले 91 हो गए हैं।
उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी अतिरिक्त हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि दो मामले उधमसिंह नगर जिले में चिन्हित हुए हैं। 41 एवं 23 वर्षीय पुरुष जसपुर स्वास्थ्य केंद्र से हल्द्वानी मेडिकल कालेज को भेज गए, दोनों पाजिटिव आए हैं। दूसरी ओर 20 वर्षीय युवक हल्द्वानी का रहने वाला है।