थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से आम लोगों को बचाने की पहल के तहत भाजपा की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बैठक में कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक इस वायरस से बचने के लिए बरती जा सकने वाली सावधानियों का प्रचार.प्रसार करने की अपील की गई।
यहां ब्लाक सभागार में आयोजित भाजपा की ओरर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के संयोजक गंगा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला सह संयोज एवं नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णवए थराली की ब्लॉक प्रमुख एकविता नेगी एवं थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ने कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल में भारत सरकार के सहयोग से राज्य सरकार ने बखूबी कोरोना वायरस से निपटने में सफलता हासिल की है।इस दौरान राज्य में काफी कम जनहानि हुई हैं। कहां कि विशेषज्ञों के द्वारा लगातार कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं और चेतावनी दी जा रही हैं कि तीसरी लहर पिछली दो लहरों से अधिक खतरनाक हो सकती हैं। जिससे निपटने के लिए भाजपा की प्रदेश कमेटी ने बूथ स्तर तक इस वायरस के प्रति आम जनता को जागरूक करने एवं इसके प्रति आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जनजागरण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके बाद सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बन जाती हैं कि वे इस वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयासों में जुट जाएं। कहां कि पार्टी की ओर से बूथ स्तर तक स्वास्थ्य स्वयं सेवक की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं को सौपी हैं। इसके तहत उन्हें कोरोना वायरस से निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के लिए आम जनता को जागरूक करने, कोरोना के लक्षण मिलने वालों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता पहुंचाने, कोरेंटाइन सेंटरों में बेहतरीन व्यवस्था जुटाने के साथ ही कोरोना के बचाव के लिए फैल रही कतिपय भ्रांतियां को दूर करने एवं लोगों को हर हाल में टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करने के अभियान में जुट जाना चाहिए।
इस मौके पर वक्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में तैनात एएनएम विमला शर्मा के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान की गई जन सेवा की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे अन्य लोगों को भी जन सेवा की प्ररेणा लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम में आये स्वयं सेवकों और कार्यकर्ताओं को जिला सह संयोजक डॉ हिमानी वैष्णव ने स्वास्थ्य निर्देशिका, कपड़ों की थैली सहित मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य वस्तुओं का वितरण भी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल थराली के अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, गिरीश चमोला, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, नरेंद्र भारती, कैलाश जोशी, केदार पंत, राकेश देवराड़ी आदि ने विचार व्यक्त किए।











