अल्मोड़ा। इस विपरीत कोरोनाकाल में आज एक इंसान ही दूसरे इंसान के काम आ रहा है। इसी कड़ी में नाम आता है, अल्मोड़ा के समाजसेवी प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक के स्वामी राष्ट्रीय जन सेवा समिति के महासचिव प्रकाश रावत का। बिना किसी दिखावे के इनके द्वारा विगत एक माह से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। चाहे आक्सीमीटर हों, चाहें भाप के स्टीमर हों, चाहे गर्म पानी की केतली हो या मास्क, सैनेटाइजर हों ये जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। विदित हो कि जो बुजुर्ग अथवा आइसोलेट व्यक्ति स्वयं आकर ये चीजें प्राप्त नहीं कर सकते प्रकाश रावत खुद उनके घर जाकर उन्हें ये सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। प्रातः 6 बजे से श्री रावत निकल पड़ते हैंं अपने बैग हाथ में पकड़कर और लोगों की मदद का ये सिलसिला रात्रि 10 बजे तक चलता रहता है।
अल्मोड़ा नगर ही नहीं बल्कि आस पास के गांवों में तक श्री रावत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जरूरतमंद व्यक्ति आक्सीमीटर सहित अन्य सामग्री की आवश्यकता होने पर इन्हें फोन करते हैं और श्री रावत अविलम्ब चल पड़ते हैं अपना बैग उठाकर उस व्यक्ति के घर तक सामान उपलब्ध कराने। आज वास्तव में हमारे समाज को ऐसे ही व्यक्तियों की जरूरत है जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की मदद करते हैं। आज भी श्री रावत दोपहर के समय अल्मोड़ा बाजार में ड्यूटी में तैनात कर्मियों एवं जरूरतमंदों को चाय एवं बिस्किट वितरित करते हुए देखे गये। समय मिलने पर इनके द्वारा लोगों को जागरूप भी किया जा रहा है तथा आक्सीमीटर उपयोग करने का तरीका भी लोगों को बताया जा रहा है। श्री रावत जैसे लोग समाज के लिए आदर्श हैं जो निस्वार्थ भाव से इन विपरीत परिस्थितियों में लोगों की लगातार सेवा कर रहे हैं।












