गैरसैंण। जनपद चमोली स्थित विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में बनाये गये कोविड केअर सेंटर और फेसीलिटी क्वारंटीन केंद्र में चाक चौबंद व्यवस्थायें कर दी गई हैं। सोमवार को उपजिलाधिकारी गैरसैंण कौस्तुभ मिश्र व मंगलवार को नोडल अधिकारी एडीशनल कमीश्नर हेमंत कुमार वर्मा ने आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सेंटर में बनायी गयी व्यवस्थाओं को उत्तम और प्रयाप्त बताया। कहा कि आवश्यकता पड़ने पर व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा सकेगा। कोविड केअर केंद्र के व्यवस्थापक नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि वर्तमान में भराड़ीसैंण में कोविड अस्पताल के लिए 116 बेड और फेसिलिटी क्वारंटीन के लिए 355 बेड उपलब्ध हैं। अभी यहां पर देश के विभिन्न प्रान्तों से आये हुए 134 प्रवासी फेसीलिटी क्वारंटीन में और जनपद चमोली के 6 कोरोना पॉजीटिव केस कोबिट केअर सेंटर में भर्ती हैं।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि भराड़ीसैंण में चार डॉक्टर, चार नर्स, पांच वार्ड ब्वॉय, पांच सफाई कर्मी और शिक्षा विभाग से आठ शिक्षक, एक राजस्व उप निरीक्षक सेवारत हैं। अधिकारियों के औचक नीरीक्षण के दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मणी भूषण पंत, डॉ फिरोजखान, डॉ पाल, एनटी राकेश पल्लव, अनुप शाह, संजय मनराल, सुशील ध्यानी आदि मौजूद रहे।