
देहरादून। कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार कोविड कर्फ्यू में ढील देने को तैयार नहीं है, इसीलिए कुछ गतिविधियों में मामूली ढील के साथ कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब 4 अगस्त सुबह छह बजे तक इसे जारी रखा गया है।
राज्य के मुख्य सचिव डा.एसएस सन्धु के हस्ताक्षरों से जारी किए गए एसओपी में अनुसार पूर्व में राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर जो आदेश जारी किए गए थे, उनमें थोड़ा ढील के साथ इसे 4 अगस्त 2021 तक बढ़ाया गया है। हालांकि राज्य में कोविड संक्रमण की दर काफी कम हो गई है। स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। लेकिन पहले दौर के बाद जिस तरह दूसरे दौर ने राज्य में हाहाकार मचाया था, तीसरे दौर में ऐसी स्थिति से बचने के लिए राज्य सरकार लगातार एक-एक हफ्ते के लिए कोविड कर्फ्यू बढ़ा रही है।
एसओपी के अनुसार शिक्षण, कोचिंग संस्थानों में कोविड विहेवियर के साथ 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों की गतिविधियां की जा सकेंगी। पर्यटक स्थलों तथा पर्यटक आवासों को भी खोलने की अनुमति दी गई है। राजनीतिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ किया जा सकता है।