देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले उत्तराखंड इस दूसरे दौर में उच्च स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि एक दिन पहले हुए संक्रमण में थोड़ा गिरावट दर्ज की गई है। आज राज्य में 2630 संक्रमित हुए, मौत के मामले में एक दिन पहले के मुकाबले गिरावट आई है। आज 12 संक्रमितों की मौत हुई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 124033 पहुंच गई है।
कोविड नियंत्रण कक्ष से शाम साढ़े छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 708 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मामले 17293 पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट भी गिरकर 82.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
संक्रमण के मामले में देहरादून जिला लगातार टाप पर बना हुआ है। देहरादून में आज 1281 हरिद्वार में 572 संक्रमित हुए। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ के जिलों में कोरोना संक्रमण शून्य हो गया था, अब सभी पर्वतीय जिलों में भी कोरोना संक्रमण की गति तेज होती दिखाई दे रही है। नैनीताल, पौड़ी, टिहरी गढ़वाल और चमोली जिले में कोरोना संक्रमण की गति काफी तेज हो गई है। अन्य जिलों में भी संक्रमण का स्तर बना हुआ है।












