देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में दोपहर तक 31 संक्रमित चिन्हित किए गए। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा दोपहर तीन बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में 11 पाजिटिव चिन्हित हुए हैं। जिनमें 8 मुंबई से आए हैं, एक रामपुर यूपी से, एक का यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है, जबकि एक व्यक्ति चिकित्सा कर्मी है, जो ओएनजीसी अस्पताल में चिकित्सक है।
चमोली जिले में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जो गुजरात से आया है, टिहरी जिले में 9 लोग संक्रमित हुए हैं, सभी मुंबई से आए हैं। हरिद्वार में पांच लोग संक्रमित हुए हैं, तीन दिल्ली से आए हैं, एक गाजियाबाद, एक कुवैत से आया है। नैनीताल जिले में एक संक्रमित हुआ है, जो गदरपुर से आया है। उत्तरकाशी में तीन लोग संक्रमित हुए हैं, एक दिल्ली से तथा दो झारखंड से आए हैं। उधमसिंह नगर में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है, जिसका यात्रा इतिहास ज्ञात नहीं है।











