
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना-चौकियों से अपराध समीक्षा की
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
शुक्रवार पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के सभी थाना, चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ आनलाइन अपराध समीक्षा की गयी।
सभी प्रभारियों से उनके द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों के सम्मेलन की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर किसी भी प्रभारी द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों की कोई समस्या नहीं रखी गयी।
वर्तमान समय में कोविड.19 के दृष्टिगत की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक आयूष अग्रवाल ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये किए बाजारों का स्वयं भ्रमण करते हुए पूर्व की भांति ड्यूटियों का व्यवस्थापन करायें तथा कोविड नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्व चालानात्मक कार्यवाही करें। स्थानीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से भी वार्ता कर लें तथा बाजारों मे कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करायें। सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं फील्ड में रहें तथा ड्यूटियों को प्रभावी ढंग से व्यवस्थित करायें।
निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा पर पाया कि आबकारी अधिनियम तथा मोटर अधिनियम के तहत भी अपेक्षाकृत कार्यवाही कम है। लम्बित विवेचनाओं की विवेचकवार समीक्षा की गयी तथा सभी को आवश्यक दिशा.निर्देश देते हुए गुण.दोष के आधार पर विधिक निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पोक्सो सम्बन्धित अभियोगों में निर्धारित समयावधि में विवेचना पूर्ण कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराये जायें। प्राप्त होने वाले शिकायती आवेदनों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। थानों पर गठित किये गये महिला हैल्प डेस्क में नियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया जाये किएथानों पर आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्रों की शत्.प्रतिशत रिसीविंग की जाये।
पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया गया किएइस रजिस्टर का साप्ताहिक निरीक्षण किया जाये।
सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया किएवे स्वयं तथा उनके अधीनस्थ से सभी कार्मिकों से उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप डाउनलोड करायें तथा अधिक से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें। उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप से होने वाले चालानों को मान्य कर दिया गया है।
इसी प्रकार से उपस्थित सभी चालानकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अनिवार्य रूप से ई.चालान मशीनों का प्रयोग करेंगे। आगामी समय में मैनुअली चालान बुकों को बन्द किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दूरस्थ के थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या के सम्बन्ध में तत्काल रिपोर्ट प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वर्तमान में प्रचलित ड्रग्स जागरुकता पखवाड़ा अवधि में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी रुद्रप्रयाग ने पुलिस कार्मिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में थानाएचौकीएबैरकों की रंगाई.पुताई व अन्य कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करा लिये जायें।
थाना व चौकियों के उच्चीकरण से सम्बन्धित प्रस्तावों के सम्बन्ध में सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों व अन्य सम्बन्धित विभागों से भी आवश्यक समन्वय स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में ऑनलाइन जुड़े सभी प्रभारियों से एक.एक कर संवाद स्थापित कर गोष्ठी समाप्त की गई।












